संपादक मुस्तजर फारूकी

कालाढूंगी थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि गुरुवार की शाम को भूपालराम पौरी प्रभारी चौकी बैलपडाव थाना कालाढूंगी के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा देर सायं चेकिंग के दौरान टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना थी कि एक युवक मोटरसाइकिल पर खड़ा है। किसी को स्मैक बेचने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर एसआई भूपाल पोरी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस टीम को देखकर युवक ने भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 02 ग्राम व 1.5
ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस द्वारा बैलपड़ाव व रतनपुर बैलपड़ाव के पास से क्रमशः 02 ग्राम व 1.5 स्मैक के मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया गया है। जिसके बाद उसको न्यायलय में पेश किया गया।
पुलिस टीम में एसआई भूपाल राम पौरी कांस्टेबल अनिल कुमार
भूपेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।
