कालाढूंगी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोग घरों में हैं तो कालाढूंगी पुलिस ने गुरुवार को नगर में बे सहारा लोगो को खाना खिलाया जिससे बे सहारा लोग सड़क पर हैं ताकि लोग सुरक्षित रह सकें। सबकी जान बच सके। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने से लेकर लॉकडाउन की सफलता के लिए 16 से 18 घंटे तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर जमे हैं। कालाढुंगी पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य विभाग भी इमरजेंसी में फोन पर हाजिर है जिसमे आज वार्ड छ: में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई घरों में जाकर लोगो के स्वास्थ्य चेकव किया।
थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने पुलिस टीम के साथ मुख्य बसस्टेंड पर से कई बे सहारा लोगों भूखे लोगो को खुद के घर से खाना लेकर खिलाया। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए तैनात कालाढूंगी पुलिस जहां लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन रात मैदान में है वहीं अब पुलिस क्षेत्र में घूमने वाले बे सहारा लोगों को खाना भी खिला रही है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने गुरुवार को थाना क्षेत्र में घूमकर यहां लावारिस हालत में घूमने वाले कई लोगों के पहले हाथ धुलाये फिर खाना खिलाया।
एसओ महंत ने बताया कि क्षेत्र में घूमने वाले लावारिस लोगों के लिए पुलिस द्वारा खाने की व्यवस्था की जा रही है। नगर के चौराहों पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों की दिनचर्या जानने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर बात की।
मुस्तैदी से पुलिसकर्मी ड्यूटी देते नजर आए।इधर नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली ने भी नगर के वार्डो का सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए सभी वार्डो का निरीक्षण किया और और सफाई कर्मचारियों को सेनिटाइजर का छिड़काव के सख़्त निर्देश दिए उन्होंने अपने साथ ही सफाई कर्मचारियों के को लेकर कई वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया ।
इस दौरान एसआई बीआर पोरी, कैलाश नाथ, लखविंदर सिंह, राजेश, सुखविंदर सिंह आदि पुलिस कर्मी थे।