काले कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ पूर्व नियोजित तरीके से किसानों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। उल्लेखनीय है कि देशभर के किसान दिल्ली सीमावर्ती क्षेत्रों में लम्बे समय से आंदोलनरत हैं और सरकार के अड़ियल
रवैये से आक्रोशित भी हैं। आंदोलन के इसी क्रम में आज बानूसा पचपेड़ा
में किसानों ने धरना प्रदर्शन करके अपने विरोध को कायम रखा।
खटीमा के ग्रामीण क्षेत्रों में तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ पूर्व नियोजित तरीके से किसानों का लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। उल्लेखनीय है कि देशभर के किसान दिल्ली सीमावर्ती क्षेत्रों में लम्बे समय से आंदोलनरत हैं और सरकार के अड़ियल
रवैये से आक्रोशित भी हैं। आंदोलन के इसी क्रम में आज बानूसा पचपेड़ा
में किसानों ने धरना प्रदर्शन करके अपने विरोध को कायम रखा।
इस अवसर पर वरिष्ठ किसान नेता प्रकाश तिवारी ने बताया कि हम लोग एक सप्ताह से ग्रामीण क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं। किसानों का भारी समर्थन मिल रहा है और किसानों ने यह प्रण किया है कि जब तक यह काले कानून वापस नहीं होते हैं हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया की यहां से भारी संख्या में किसान दिल्ली आंदोलन में भागीदारी करेंगे तथा अतिशीघ्र किसान यहां पर विशाल ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। पूर्व प्रधान डॉक्टर सुखदीप सिंह लाडी ने बताया कि तीनों काले कृषि कानून सरकार जबरदस्ती थोपना चाहती है जिसको हम वापस करवाना चाहते हैं। इससे किसानों का शोषण और नुकसान होगा। यह बिल किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार इन कानूनों को रद्द नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
