किसकी सह पर हो रहा है अवैध खनन
सीकरी,इटौआधुरा तथा धमीपुर में दिन रात हो रहा खनन
शाहिद अंसारी ब्यूरो चीफ़ बरेली
बहेड़ी में अवैध खनन अब बेकाबू हो चला है। गांव सीकरी,इटौआधुरा तथा धमीपुर में इन दिनों दिनरात अवैध खनन किया जा रहा है पर जिम्मेदारों के कान पर जूं नही रेंग रही है। पुलिस व प्रशासन की सह से चल रहे गांव सीकरी में अवैध खनन कर मिट्टी तथा बालू को प्लाटो के
पटान में उपयोग किया जा रहा है। इसके लिए दिन-रात अवैध बालू व मिट्टी से भरी ट्राली तथा डम्पर रोड से खुलेआम आ जा रहे है पर हर किसी को दिखने के बाद भी यह जिम्मेदारों को नही दिख रहे है। मंजूरी के मानकों से इतर जमीन व नदियों को खोदकर उसे खोखला किया जा रहा है। यह सब खुलेआम व सिस्टम की शह पर चल रहा है। बड़े-बड़े सज्जन लोगो से जुड़े अवैध खनन के तार बहेड़ी में चल रहे अवैध खनन को जहॉ सिस्टम की शह हासिल है तो कई नामचीन सज्जन लोगो के तार भी अवैध खनन के पीछे खड़े नजर आ रहे है। यह सज्जन लोग ही सिस्टम और सत्ता को मैनेज कर रहे है जिससे जिम्मेदारों के मुंह पर ताले लग गये है इस बारे में किसी अधिकारी से बात करो तो बस एक जबाब देखते है जांच करते है।
