ब्रेकिंग न्यूज़
बहेड़ी बरेली जिला
संवाददाता शाहिद अंसारी जिला बरेली
दिनांक 9 फरवरी 2020 को बहेड़ी कांग्रेस कार्यालय में किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में आने के साथ प्रेस वार्ता का कार्यक्रम रखा गया। बरेली से आए प्रभारी फराज अहमद व सह प्रभारी जितेश पंडित जी ने प्रेस वार्ता में। मीडिया को बताया। के 40 दिन चलने वाले कार्यक्रम के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी
प्रभारी फराज अहमद ने बताया कि पिछले 6 वर्ष में इस सरकार ने किसानों के साथ अन्याय ही क्या है? सिर्फ और सिर्फ सरकार ने। उन लोगों का पेट भरा है जो पहले से ही करोड़पति उद्योगपति हैं। उद्योगपतियों का 5.5 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया और किसान पर कर्ज का बोझ बढ़ाया है। महंगा डीजल। कम कीमत सफल की लागत जिसके मंदी को देखते हुए। किसान परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हैं मगर अध्यक्ष एजाज खान ने कहा कांग्रेस के शासनकाल में 70 हजार करोड़ कर्ज की माफी हुई
अगर कांग्रेस का इतिहास देखें तो कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों के हक की बात की है किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान मध्य प्रदेश पंजाब हल्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफ किया है । सहप्रभारी नितेश पंडित ने बताया कि छुदृ पशुओं की रहने से किसान आदमी फसल नहीं बचा पा रहे हैं तहसील दिवस पर किसानों की समुसया को लेकर संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
मीटिंग में उपस्थित।
जलीस अहमद अकील अहमद राय साहब उमेश आर्य अरशद सिद्दीकी अकील अहमद (बरेली) मोहम्मद जुबेर वकील अहमद अनिल शर्मा सारर्थक शर्मा हरित गंगवार आदि मौजूद रहे।