किसानों ने किया जबरदस्त विरोध प्रधानमंत्री के सम्बोधन का
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेड़ी के भुड़िया कॉलोनी मे सहकारी समिति पर किसान सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों ने इस सम्बन्ध मे किसी भी किसान को सूचित नहीं किया गया था। जब सुबह यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो किसानों को इसका पता चला तो इलाके के समस्त किसान वहां पर एकत्र हो गए और उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया एवं विरोध मै काले झंडे भी दिखाए। सभी किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और खेती के काले क़ानून वापस लेने की मांग की। जब वहां उपस्थित सहकारी समिति के एम डी से सवाल किया गया की आप किसानों के हित के लिए कौन सी स्कीम लेकर आये हैं तो उन्होंने कहा की मै आपको कुछ भी बताना उचित नहीं समझता और हम लोग वही कर रहे हैं जो हमें ऊपर से आदेश हुआ है किसान यूनियन के सभी किसानों ने इस कार्यक्रम के आयोजक बी आर गंगवार और देवीशरण वर्मा को साफ लफ्ज़ो मै कहा की सहकारी समिति पर किसानों के हित का कोई भी कार्यक्रम करवा सकते हैं लेकिन किसी भी पार्टी सम्बन्धी कोई कार्यक्रम समिति प्रांगण में नहीं किया जायेगा।
