रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने शनिवार को किसान के भेष में बिलासपुर मंडी में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां पर काफी कमियां पाई. जिलाधिकारी को पिछले कई दिनों में किसानों की ओर से शिकायतें मिल रहीं थीं। किसानों का कहना है कि धान को सरकारी रेट से कम दामों में खरीदा जा रहा है. इसी शिकायत की जांच करने के लिए जिलाधिकारी को अपना भेष बदलना पड़ा और वह एक प्राइवेट कार से किसान बनकर बिलासपुर मंडी के धान क्रय केंद्र पहुंचे. उन्होंने क्रय केंद्र कर्मचारियों से एक किसान बनकर धान बेचने की बात की और जो किसान धान बेचने आए थे उनसे भी धान के बारे में जानकारी ली. जिलाधिकारी किसान की तरह मंडी में घूमते नजर आये. किसानों ने उनसे अपने दिल की बात शेयर की. उसके बाद जिलाधिकारी ने अपने रूप में आकर धान क्रय केंद्र के कर्मचारियों की फटकार लगाई और दो क्रय केंद्र पर कार्रवाई के भी आदेश दिए. इस दौरान जैसे ही जिलाधिकारी के छापे की सूचना मिली मंडी में हड़कंप मच गया.