महापौर उमेश गौतम ने कहा अटल बिहारी के सपनो को साकार कर,किसान हित में कार्य कर रही है भाजपा
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि की हैसियत से पहुंचे बरेली महापौर डाॅक्टर उमेश गौतम ने किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सपनो को साकार करते हुए किसानो के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है। नई किसान नीति के बारे में विपक्ष केवल राजनीतिक दुर्भावना से झूठा प्रचार कर रहा है।
यहां बहेड़ी ब्लाॅक परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी के जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद सुनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से पहुंचे बरेली महापौर डाॅक्टर उमेश गौतम ने नई किसान नीति को किसानो के हित में बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का किसान आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। इस दौरान भाजपाईयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यर्पण करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।
भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता और सुरेश गंगवार ने बरेली के महापौर डाॅक्टर उमेश गौतम को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाॅक प्रमुख चैधरी आराम सिंह, सुरेश गंगवार, राहुल गुप्ता, चैधरी नरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र प्रताप, सतीश राठौर, विकास गुप्ता, राहुल शर्मा, अरूण गंगवार, ज्ञानेन्द्र गंगवार, अजय ठाकुमर, वीडीओ पंकज सिंह, महेश शर्मा, अतर सिंह, दीपक शर्मा, ठाकुर कमल सिंह, अंकित गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
