रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी। शोसल मीडिया पर आए दिन नगर में कालाबाजारी की ढेरों शिकायतें आ रही है जिसे देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा ने चेतावनी देते हुए कहा अगर किसी भी दुकानदार की इस तरीके की शिकायत आई तो उस दुकानदार को किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे उन्होंने कहा ऐसे लोग इंसानियत के साथ धोखा न करे ये नाजुक दौर है कहा कि कालाबाजारी घिनौना काम है उन्होंने कहा कालाढूंगी नगर की मार्किट में खाद्य सामग्री की लगातार आ रही कालाबाजारी की शिकायतों पर व्यापार मंडल ने आक्रोश जताया है। व्यापार मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे नाजुक दौर में अगर किसी भी व्यापारी ने कालाबाजारी की, चाहे वो खाद्य सामग्री हो या दवाईयों की हो या किसी अन्य सामग्री, उसपर व्यापार मंडल ऐसे व्यापारियों का बहिष्कार करेगा और उनके खिलाफ प्रशासन से कठोर कारवाई कराई जाएगी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मयंक मेहरा ने कहा कि हमारे पास रोजाना कई सामाग्री आदि की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही हैं उन सभी को अंतिम चेतावनी दे रहे हैं कि ऐसा घिनोना कार्य ना करें, इंसानियत के साथ धोखा ना करें यह सबको मिलकर लड़ना है। सबकी अपने स्तर पर सहायता करनी है।
