बहेड़ी-फरीदपुर मार्ग की दशा हुई बदतर, कुछ सियासी लोगों ने भरे अपने पेट और नहीं दे रहे हैं कोई ध्यान
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बहेड़ी। बहेड़ी-फरीदपुर मार्ग काफी खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया। रोड पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जिस कारण वाहनो को यहां से गुज़रने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर गड्ढो में पानी भर जाता है जिस कारण दो पहिया वाहन वाले गड्ढो में गिरकर चुटैल भी हो जा रहे हैं। लोगों ने खस्ताहाल बहेड़ी-फरीदपुर मार्ग को जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग की है
बहेड़ी-फरीदपुर मार्ग पिछले दस साल से खराब है और दस साल गुज़र जाने के वावजूद इस रोड का निर्माण कार्य नही कराया जा सका है।
रोड पूरी तरह से उधड़ गया है और जगह-जगह गड्ढे होने से वाहनो को गुज़रने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बरसात होने पर रोड पर पानी भरने के साथ गंदगी फैल जाती है जिस कारण वाहन फंस जाते हैं और दोपहिया वाहन वाले फिसलन के कारण रोड पर गिरकर चुटैल हो जाते हैं। रोड खराब होने पर इस रूट पर रहने वाले लोग कई बार इस मार्ग को बनवाने की मांग उठा चुके हैं लेकिन अब तक इस रोड का निर्माण कार्य शुरू नही कराया जा सका है जिस कारण लोगों को यहां से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही बहेड़ी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलीम अख्तर का कहना है की बहेड़ी से फरीदपुर को जाने बाली सड़क पीलीभीत जिले को जोडती है सरकार को तुरंत संज्ञान में लेकर जनता को होने बाली परेशानी से मुक्ति दिलानी चाहिए
