

संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। हल्द्वानी रामनगर मैंन हाईवे इंटर कॉलेज के निकट बने कूड़े के ढेर में आग लग गई। लपटे उठता देख आसपास के लोगो ने नगर पंचायत के अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने पानी डालकर किसी तरह आग की लपटों पर काबू पाया। उसके बाद भी कई घंटों तक धुआं उठता रहा। इससे आग से काफी राजकीय इंटर कॉलेज की दीवारों को नुकसान पहुंचा है। कूड़े में लगी आग से आसपास के निवास के लोगो ने इस पर वहां पहुंच आपत्ति दर्ज कराई। इस आग के कारण आसपास के इलाकों में धुआं भर गया। नगर की आबोहवा दूषित हो गई। दोपहर करीब 1 बजे लोगों को धुआं उठता दिखा। देखा तो वहां आग लगी हुई थी। वहां से आसपास आवास व तहसील कॉलेज व जंगल क्षेत्र है। लोगों की मानें तो आग धीमे-धीमे लंबे वक्त से सुलग रही होगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले अग्निशमन विभाग और पुलिस को फोन कर सूचना दी। करीब 15 मिनट में नगर पंचायत अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूखी घास और पत्ते होने के कारण आग ने इतना तेजी से भीषण रूप ले लिया नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे में आग की लपटों को शांत कराया पाए। उसके बाद भी धुआं उठता रहा प्रत्यक्षदर्शियों के आरोप था कि कूड़े में पेड़ की कटी टहनी, पत्तों के अलावा प्लास्टिक अपशिष्ट भी था।


