
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी हिन्दी फिल्म धुंआ धुंआ सी ये जिंदगी का शनिवार को शांति रेस्टोरेंट में इस फिल्म के मुंबई से आये कलाकार व स्थानीय कलाकार मौजूदथे। इस फिल्म के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत तरुण बंसल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस दौरान फिल्म के कलाकार डायरेक्ट मयंक मेहरा,आर्ट डारेक्टर पवन खरात, कैमरा मैंन जितेंद्र सिंह राणा,मयंक बरुण भाकुनी, विक्रम जीत खिंडा,तेज प्रकाश सैनी, विट्टू शर्मा, व अन्य आम जनता उपस्थित रहे। कालाढूंगी हिन्दी फिल्म धुंआ धुँआ सी ये जिंदगी का शनिवार को शांति रेस्टोरेंट में इस फिल्म के मुंबई से आये कलाकार व स्थानीय कलाकार मौजूदथे। इस फिल्म के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बंसीधर भगत, राज्य दर्ज मंत्री तरुण बंसल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस दौरान फिल्म के कलाकार डायरेक्ट मयंक मेहरा,आर्ट डारेक्टर पवन खरात, कैमरा मैंन जितेंद्र सिंह राणा,मयंक बरुण भाकुनी, विक्रम जीत खिंडा,तेज प्रकाश सैनी, विट्टू शर्मा,
व अन्य आम जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया। फ़िल्म के डायरेक्टर मयंक मेहरा ने बताया कि यह फ़िल्म युवाओं में तेजी से फैल रहे बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने के लिए बनाई जा रही है इस फ़िल्म का नाम भी धुंआ धुंआ सी ये जिंदगी की वेब सीरीज फ़िल्म की शनिवार को पहली शूटिंग की गई है। उन्होंने बताया इस फ़िल्म धुंआ धुँआ सी ये जिंदगी के मुख्य लेखक व डारेक्टर स्वयं मयंक मेहरा जबकि फ़िल्म में उनके साथी विक्रम खिंडा व प्रभशरण उर्फ लाडी प्रोडूसर की भूमिका निभा रहे है। अभिनेता मयंक मेहरा ने बताया कि फ़िल्म धुंआ धुंआ सी ये जिंदगी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में तेजी से फैल रहे नशे की रोकथाम को लेकर है। आज का युवा नशे को अपना प्रोफेशनल कार्य समझ रहा है। जो एक गलत दिशा की ओर बढ़ रहा है।फ़िल्म में नशे से मानव जीवन मे होने वाले नुकशान व बिभिन्न प्रकार बीमारियों नशे को दर्शाने की कोशिस की जाएगी। फ़िल्म में सभी कलाकर स्थानीय के साथ मुंबई के भी है। फ़िल्म में कलाकारो की यूनिट मुंबई से बुलाई गई है। भोजपुरी फ़िल्म भीमा व हिन्दी फेस्टिवल फ़िल्म ओए लॉटे बना चूके है अभिनेता। अभिनेता मंयक सिंह महरा इससे पहले भोजपुरी फ़िल्म भीमा व हिन्दी फेस्टिवल फ़िल्म ओए लॉटे बना चुके है। रिलीज हुई दोनों फिल्मों को छेत्र की जनता से बहुत प्यार मिला। कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया। फ़िल्म के डायरेक्टर मयंक मेहरा ने बताया कि यह फ़िल्म युवाओं में तेजी से फैल रहे बढ़ते नशे पर अंकुश लगाने के लिए बनाई जा रही है इस फ़िल्म का नाम भी धुंआ धुंआ सी ये जिंदगी की वेब सीरीज फ़िल्म की शनिवार को पहली शूटिंग की गई है। उन्होंने बताया इस फ़िल्म धुंआ धुंआ सी ये जिंदगी के मुख्य लेखक व डारेक्टर स्वयं मयंक मेहरा जबकि फ़िल्म में उनके साथी विक्रम खिंडा व प्रभशरण उर्फ लाडी प्रोडूसर की भूमिका निभा रहे है। अभिनेता मयंक मेहरा ने बताया कि फ़िल्म धुंआ धुंआ सी ये जिंदगी का मुख्य उद्देश्य युवाओं में तेजी से फैल रहे नशे की रोकथाम को लेकर है। आज का युवा नशे को अपना प्रोफेशनल कार्य समझ रहा है। जो एक गलत दिशा की ओर बढ़ रहा है।फ़िल्म में नशे से मानव जीवन मे होने वाले नुकशान व बिभिन्न प्रकार बीमारियों नशे को दर्शाने की कोशिस की जाएगी। फ़िल्म में सभी कलाकर स्थानीय के साथ मुंबई के भी है। फ़िल्म में कलाकारो की यूनिट मुंबई से बुलाई गई है। मयंक मेहरा भोजपुरी फ़िल्म भीमा व हिन्दी फेस्टिवल फ़िल्म ओए लॉटे बना चूके है। अभिनेता मंयक सिंह मेंहरा इससे पहले भोजपुरी फ़िल्म भीमा व हिन्दी फेस्टिवल फ़िल्म ओए लॉटे बना चुके है। रिलीज हुई दोनों फिल्मों को छेत्र की जनता से बहुत प्यार मिला।इस दौरान राज्य दर्जा मंत्री शांति मेहरा, पूर्व दर्जा मंत्री तरुण बंसल, मंडल अध्यक्ष महेंद्र डिगारीअधिकारी, गोपाल दत्त बुधलाकोटी,मंडल अध्यक्ष श्याम दत्त राखोलिया, विनोद बुधलाकोटी, विपिन कांडपाल, पूरन जोशी, कविता वालिया, नवीन पांडे, मोहन पांडे, हरप्रीत सिंह हेमंत, महमूद हसन बंजारा, बिष्ट


