
रिपोर्टर : पंकज सक्सेना
हल्द्वानी वार्ड न-37 नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम में वार्ड 37 की पार्षद विद्या देवी,हृदयेश कुमार समाज सेवी के नेतृत्व में पूर्व राज्यमंत्री श्री खजान चंद्र गुड्डू,सुमित हृदयेश,आशीष पाल सेठी,लकी कमांडो,नवीन बृजवासी,हरीश आर्या,रोहित मौर्या,राजू बिष्ट,युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव रवि कुमार,भरत चौहान,पंकज अधिकारी,पंकज मौर्या आदि के सहयोग से 116 किट राशन के आटा चावल दाल

आदि अन्य जरुरी सामग्री का वितरण किया और अपने सहयोगियों के साथ संकल्प लिया की अपने वार्ड छेत्र न0 37 में किसी को भूखा नहीं रहने देंगे.जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लगातार बड़े भाई सुमित हृदयेश जी और विधायिका इंद्रा हृदयेश जी और युवा कोंग्रेसियों के सहयोग से जरुरत मंदो को राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.और आगे भी करते रहेंगे.धन्यवाद पार्षद वार्ड न 37 विद्या देवी और युवा समाज सेवक हृदयेश कुमार.
कोंग्रेसियो द्वारा किया जा रहा है भोजन का वितरण
