संवाददाता मुस्तज़र फारुकी

कालाढूंगी कोटाबाग पुलिस ने देर रात्रि चैकिंग के दौरान कप्तानगंज के पास से 33 पाउच अबैध कच्ची शराब बरामद की है एसआई महेंद्र राज सिंह ने चेकिंग के दौरान कप्तानगंज के पास मोटरसाइकिल रोकर चेकिंग की तो मोटरसाइकिल पर सबार युवक के पास से 33 पैकेट कच्ची शराब बरामद हुई जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 60/72आबकारी अधिनियम के तहत युवक को जेल भेज दिया इससे 20 दिन पूर्व भी एसआई महेन्द्र राज के द्वारा कोटाबाग चौकी अंतर्गत तीन अन्य शराब तस्करों को 60 आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेजा जा चुका है।
