



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कोटाबाग। शुक्रवार को कोटाबाग ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी व जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह का सभी ग्राम प्रधानो ने जोरदार स्वागत किया, कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी ने कहा कि वो पंचायत स्तर की सभी समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे, वो प्रधानों की समस्याओं को सरकार के सामने रख उनका हल निकालेंगे, कार्यक्रम मे ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, बी डी ओ जीवन राम आर्या, मदन बधानी,अनिल कुमार, जगदीश प्रसाद, मुकेश चंद्र आर्या,चन्द्र प्रकाश बुडलाकोटी, गिरीश चन्द्र,रजनी देवी,भावना तिवारी, प्रधान उपस्थित रहे।

