
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी कोटाबाग । कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कर्फ्यू जारी है। इस आपदा से निपटने के लिए व लोगों की सहायता का के लिए ब्लाक कोटाबाग के प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा कोटाबाग के साथियों के सहयोग से सोमवार को 150 बैग राहत सामग्री कालाढूंगी एसडीएम विजय नाथ शुक्ल को सौंपी गई प्रत्येक बैग में 5 किलो आटा ,5 किलो चावल ,1 किलो दाल ,आधा लीटर तेल, एक डिटॉल साबुन एक सब्जी मसाला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया ताकि प्रशासन के माध्यम से। सामग्री जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जा सके राहत सामग्री सौंपने में बालो में शिक्षक साथी साथ में रहे नवीन चंद, कमल कुमार गिन्ती , पूरन चंद प्रेमचंद कांडपाल, कुलवंत बजवाल, दीपचंद पांडे सभी शिक्षकों का संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया गया शिक्षक संगठन शाखा की और से यह सहायता आगे भी जारी रहेगी राशन की व्यवस्था प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा कोटाबाग की ओर से की गई। शिक्षक संगठन ने लगभग 150 किट बनाकर राशन वितरण किया गया। जरूरतमंद व्यक्तियों को तहसील अंतर्गत आने बाले जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरण किया। इस मौके पर ब्लाक कोटाबाग के प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा कोटाबाग के साथियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की।


