
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड
रिपोर्ट (1) थाना वनभुलपुरा हल्द्वानी
एक सिक्के के दो पहलू के समान नैनीताल पुलिस ने निभाई अपनी भूमिका


संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के चलते जहां एक ओर आम नागरिकों को लॉकडाउन का पालन करवाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य है
वहीं दूसरी ओर पुलिस के वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार लॉकडाउन की वजह से फंसे मजदूर परिवारों को मानवता के आधार पर राहत सामग्री उपलब्ध कराना पुलिस का पहला कर्तव्य बन गया है।

ऐसा ही प्रकरण आज जनपद नैनीताल के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला। लॉकडाउन के कारण भारत के विभिन्न राज्यों से गोला नदी के खनन में लगने वाले मजदूर परिवार जो गोला नदी के खनन मैं मजदूरी करके किसी प्रकार अपनी आजीविका चलाया करते थे।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु आपातकाल संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के कारण यह गरीब मजदूर परिवार ना सिर्फ अपने घर जा सके। बल्कि आजीविका के साधन न होने के कारण यह लोग अपने परिवारों के लिए दो वक्त का भोजन जुटा पाने मैं भी असमर्थ है।

जिस कारण बिहार से मजदूरी करने आये लगभग 40 से 50 मजदूर वर्ग भोजन से संबंधित अपनी समस्याओं को लेकर थाना वनभुलपुरा पर पहुंचे

तो वनभूलपुरा थानाध्यक्ष श्री सुशील कुमार द्वारा अपने समस्त पुलिस स्टाफ की मदद से ना सिर्फ उन मजदूरों को भोजन खिलाया गया। बल्कि उन समस्त 50 गरीब मजदूर परिवारों की झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर अग्रिम 15-15 दिनों का राशन भी उपलब्ध कराया गया।
रिपोर्ट (2) असहाय एवं मजदूर वर्गों की मदद के लिए मंडी पुलिस ने बढ़ाया हाथ

हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र अंतर्गत बहुत सारे मजदूर वर्ग, ट्रक ड्राइवर एवं असहाय गरीब लोग लॉकडाउन के कारण आजीविका के साधन ना होने से स्वयं का भरण पोषण करने में भी असमर्थ हैं।

श्री मुनव्वर हुसैन प्रभारी चौकी मंडी द्वारा अपनी सामान्य ड्यूटियों के अतिरिक्त माननीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ऐसे लगभग 90-100 लोगो को प्रतिदिन की भांति लंच पैकेट वितरित किये गए
रिपोर्ट (3) कोटाबाग पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत दिव्यांगों व निर्धन परिवारों को बांटी गई राशन सामग्री

जनपद नैनीताल में लॉकडाउन के चलते कोटाबाग क्षेत्र अंतर्गत कई दिव्यांग व निर्धन परिवार एवं ऐसे बुजुर्ग जो अकेले निवास कर रहे हैं, उनके पास स्वयं एवं अपने परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था कर पाना भी मुश्किल सा हो गया।

जब यह बात प्रभारी चौकी कोटाबाग श्री जगदीप सिंह नेगी के पास पहुंची तब उनके द्वारा चौकी पुलिस के सहयोग से दिव्यांग एवं निर्धन परिवारों को राशन सामग्री (आटा, चावल, सब्जियां, दालें, तेल) के पैकेट्स बनाकर वितरित कराई गई।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत निर्धन परिवारों हेतु समाजसेवी निर्मल डंगवाल के सहयोग से लगभग 80 किलो चावल 80 किलो आटा और 20 किलो सब्जियां ग्रामीण क्षेत्रों में भिजवा कर संबंधित ग्राम प्रधानों के माध्यम से जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित करवाई गई।

जिससे लॉकडाउन दौरान गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध हो सके।
रिपोर्ट (4) थाना कालाढूंगी पुलिस द्वारा घर-घर पहुंचाई गई सामग्री

कालाढूंगी शुक्रवार को को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीपुरा के चौकीदार श्री आनंद राम पुत्र बच्ची राम 55 वर्ष निवासी रतनपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी द्वारा 112 में सूचना दी गई

कि उसके घर में खाने के लिए कुछ नहीं है न ही मेरा कोई बच्चा है

इस सूचना पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा उसके घर जाकर कुछ खाद्य सामग्री पहुंचाई गई जिस पर आनंद राम द्वारा कालाढूंगी पुलिस का धन्यवाद किया गया

इसके अलावा गप्पू चौकी के पास झोपड़ी में रहने वाले छोटेलाल को भी खाद्य सामग्री पुलिस द्वारा दी गयी इसके अलावा सड़क किनारे बैठे असहाय व्यक्तियों का मैस से खाना खिलाया गया
रिपोर्ट (5)श्री आशुतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक भवाली
भवाली क्षेत्र अंतर्गत लॉकडाउन तोड़ने एवं यातायात व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध श्री आशुतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक भवाली के नेतृत्व में निम्नलिखित पुलिस कार्रवाई अमल में लाई गई।
1- एमवी एक्ट के अंतर्गत 08 वाहनों के चालान कर ₹ 4000 संयोजन शुल्क वसूला गया व 01 वाहन को सीज किया गया।
02- 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 01 चालान किया गया!
03- 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत एक चालान ₹ 250 संयोजन शुल्क वसूला गया।
रिपोर्ट (6) भिकियासैड़ जनपद अल्मोड़ा मजदूरों को खिलाया खाना
लॉकडाउन के चलते लगभग 10 मजदूर वर्ग भिकियासैड़ जनपद अल्मोड़ा से नगीना जनपद बिजनौर, उत्तर-प्रदेश को पैदल ही जा रहे थे। जिन राहगीरों को गर्जिया चौकी पुलिस द्वारा चौकी में ही खाना बनाकर खिलाया गया तथा उन्हें उनके गंतव्य स्थान को रवाना किया गया।
रिपोर्ट (7) ड्रोन कैमरे से की गई क्षेत्र की मॉनिटरिंग कोतवाली रामनगर

रामनगर शुक्रवार को श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के द्वारा कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव एवं रोकथाम करने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत श्री संजय पांडे रेंजर रामनगर वन विभाग से ड्रोन कैमरा लिया गया। जिससे रामनगर क्षेत्र में रामनगर पुलिस द्वारा संपूर्ण क्षेत्र की निगरानी एवं मॉनिटरिंग की जा रही है उक्त ड्रोन कैमरा की सहायता से भी कोरोना वायरस (Covid-19) से बचाव एवं रोकथाम के उद्देश्य से लॉक टाउन व धारा 188 का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है

साथ ही रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के द्वारा गरीब असहाय लोगों में कोरोना की महामारी को लेकर गरीब परिवारों के ऊपर आए संकट में

कोतवाली रामनगर के रवि कुमार सैनी उनकी जरूरत की चीजों को देखकर उनको दिया उनकी जरूरतों का सामान जिससे उनके जीवन यापन करने में कोई बाधा ना आए

जेल अधीक्षक मनोज आर्य जी द्वारा मजदूर वर्गो मदद के लिए राशन वितरण किया एक सिक्के के दो पहलू आइए हम कराते हैं आपको रूबरू

हल्द्वानी शुक्रवार को एक सिक्के के दो पहलू आइए हम कराते हैं आपको रूबरू क्या है पूरा मामला कोरोना के चलते असहाय गरीब परिवारों को असहाय व जेल अधीक्षक मनोज आर्य जी द्वारा मजदूर वर्गो मदद के लिए राशन वितरण किया ऐसे में उसकी मदद के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मनोज आर्या जी के द्वारा राशन उपलब्ध कराया मजदूरों ने धन्यवाद किया किसी को हो ना हो लेकिन पुलिस प्रशासन गरीब परिवारों के लिए बना फरिश्ता
