
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही अब कोरोना जांच के लिए लोग कालाढूंगी समुयदिक स्वास्थ्य केंद पहुँच रहे है कालाढूंगी के ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक कोरोना के बढ़ते मामलों का असर कोटाबाग में देखने को मिल रहा है लोग कोरोना के लक्षण को महसूस करते ही कोविड टेस्ट जांच कराने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं जिसके कारण अब हालत यह हो चुकी है कि लोग सुबह से लंबी कतारों में खड़े दिखते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं जांच कार्य में लगाए गए सरकारी कर्मी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। साथ ही समुयदिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में भी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अन्य जांच केंद्रों में जांच कराने वालों की लंबी लाइन लगीं हैं। बुधबार को भी कालाढूंगी समुयदिक स्वास्थ्य केंद्र में 39 लोगो के सेंपल लिए गए है जिनकी रिपोर्ट 3 दिन के भीतर मोबाइल पर मैसेज पर मिल सकेगी।

