रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन की टीम थाल सेवा के द्वारा 21 मार्च से अब तक लॉक डाउन के कोरोना संकट में रोजाना जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि 21 मार्च से आज तक 70 हजार से ज्यादा भोजन पैकेटस थाल सेवा ने बनाकर वितरण किया गया है जिसकी प्रतिदिन सूचना प्रशासन को अवगत कराएं गई
साथ ही लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन के दौरान 1700 राशन किट्स पैकेट भी इस दौरान बांटे गए मानसेरा ने बताया कि सोशल मीडिया से लोगों ने हमें आर्थिक सहयोग देकर जन सेवा कार्य में हाथ बताया जो कि टीम आज सेवा के लिए एक सम्मान की बात है थालसेवा आज भी प्रतिदिन लगभग 1700 भोजन पैकेट पुलिस पिकेट के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है थाल सेवा के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि करीब 40 युवाओं के इस मिशन में उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ,राजेश बग्गा ,गिरीश गुप्ता ,संजय बग्गा ,गिरीश मेलकानी ,अतुल वर्मा ,रचित वर्मा ,प्रवीण मित्तल ,राजीव भाई ,गोल्डी बिंदा दयाल पांडे चंद शेखर वर्मा अरुण सक्सेना रवि यादव सरयू प्रसाद रितेश आनंद चंद्रशेखर वर्मा सुमित बंगा दीपक वर्मा जीत सिंह हिमांशु बिष्ट राकेश पांडे लवकुश यादव दिनेश प्रकाश महेंद्र हरीश कांडपाल देवी प्रसाद पुरोहित दीपक जोशी महिपाल बिष्ट ,हरीश सिंह कफलिया आदि थाल सेवा में अपनी सेवा दे रहे हैं















