
रिपोर्टर
गोपाल बर्गली
धारी भीमताल

कोरोना महामारी से लडने की शक्ति के लिए पूजा पाठ के साथ श्रीमत् भागवत् रामचरित मानस का पाठ प्रारम्भ किया ,
नवरात्री के प्रारम्भ होते ही पूजा पाठ प्रारम्भ हो जाता है परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में एक लांक डाउन कर दिया गया है


,,लोग मंदिरों. में तो नही जा सकते पर घरों पर ही पूजा पाठ कर देश को मानव. जाति को इस महामारी से लडने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे है साथ ही रामचरित मानस,श्रीमद् भागवत् का पाठ कर रहे है नैनीताल जिले ओखलकांडा ब्लाक के नाई गांव के पर्यावरण प्रेमी चन्दन सिंह नयाल मानव जाति को इस वैश्विक महामारी से लडने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे है साथ ही पूजा पाठ के साथ श्रीमत् भागवत् पाठ कर रहे है
