कालाढूंगी कोरोना वायरस का असर हॉट बाजार व स्कूल, कॉलेज, बाजार, पर भी पड़ा है। शुक्रवार को यहाँ हॉट बाजार में गुलजार रहने वाला इस समय सूनसान है। पिछले कई दिनों से कालाढूंगी मुख्य बाजार सहित पर्यटन स्थलों पे आने बाले पर्यटको ग्राहकों कमी हुई है जिन गाड़ियों में पर्यटन आ रहे है उनमें एक्का, दुक्का ग्राहक ही आ रहे हैं। लगातार ग्राहकों की संख्या कम होने से दुकानदार काफी परेशान हैं। बताते चले कि कालाढूंगी में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी मामला सामने नहीं आया है, मगर इस जानलेवा बीमारी की दहशत हर तरफ देखी जा सकती है दो दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद पूरे देश में कई सारे मॉल और रेस्टोरेंट है जहां पर आने-जाने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई है
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि वह भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और इसी का असर अब उत्तराखंड में भी देखा जा सकता है देहरादून राजधानी व हलद्वानी के महानगरों के तमाम मॉल की हालत भी कुछ ऐसी ही है पिछले 5 दिनों में इन मॉल में आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आई है इन मॉल में कई बड़ी दुकान हैं, लेकिन पिछले चार-पांच दिनों में यहां पर आने जाने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी आई है
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कालाढूंगी ने भी साप्ताहिक
बाजार बंदी का समर्थन किया है। अध्यक्ष पुष्कर खनायत ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह निर्णय लिया गया है। अब प्रशासन के अग्रिम आदेश तक साप्ताहिक बाजार बंदी रहेगा। खनायत ने कहा 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का समर्थन भी करें। तथा 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घरों से न निकलें।
नगर पंचायत ने पूरे नगर में किया दवा का छिड़काव
दुनियाभर में लोगों की जान के लिए खतरा बन चुका कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कालाढूंगी क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए नगर पंचायत ने नगर में दवा का छिड़काव कराया। और लोगो से यह भी कहा आसपास गंदगी न एकत्र होने दें। एक दूसरे से हाथ न मिलाएं। भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।