
उपसंपादक कॉर्बेट बुलेटिन जाकिर अंसारी
हलद्वानी कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी से चिंतित कांग्रेसियों ने हल्द्वानी के राजपुरा स्थित सन्तोषी माता मन्दिर में मास्क पहनकर हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की। साथ ही भगवान से भारत सहित पूरे विश्व मे फैली महामारी को रोकने की कामना की।

पूजा में मुख्य यजमान काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू थे।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा की कोरोना वायरस जैसी महामारी को रोकने के लिये इस हवन का आयोजन किया गया है। हमे पूरी आशा है की भगवान इस महामारी से निपटने के लिए अपनी कृपा करेगे।
साहू ने कहा की सरकार को कोरोना वायरस की जाँच के लिए तत्काल प्रत्येक जिले में सेंटर खोलने के साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर करनी चाहिए। लोगों को सेनिटाइजर व मास्क अधिक दामों में मिल रहे हैं जिसे गरीब आदमी नही खरीद पा रहा है, सरकार को प्रशासन के माध्यम से लोगों को सेनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने चाहिए, इसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करना चाहिए, साथ ही मजदूर तबके के लोगों को आर्थिक मदद भी देनी चाहिए, जिससे लोग अपने खाने पीने का सामान खरीद सकें। हवन यज्ञ को पंडित घनश्याम मेहतोलिया द्वारा सम्पन्न कराया गया। हवन पूजन यज्ञ में सचिन राठौर, सन्दीप भैसोड़ा, चम्पा सक्सेना, कमला कश्यप, साहिल राज शामिल हुए।
