कालाढूंगी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हर कोई भयभीत है। चारों तरफ इससे बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में पुलिस ने दुपहिया-चौपहिया वाहनों के चालान की कार्रवाई की गई है । कालाढूंगी में पिछले दो-तीन दिन से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं। कालाढूंगी थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने पूरे नगर व मैंन हाइवे पर नियम का उल्लंघन करने बालो के चालान काटे इस टीम शासन प्रशासन से तहसीलदार पूनम पंत, नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली, भी शामिल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के सभी विभाग अपने स्तर से प्रयासों में जुटे हैं। डीएम व एसएसपी के निर्देश पर पुलिस थानों को आदेश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान दुपहिया-चौपहिया वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की जाए।
कालाढूंगी जनता कर्फ्यू के प्रति कालाढूंगी वासियों की गंभीरता, सतर्कता और सहयोग को पुलिस महकमे के आला अफसरों ने भी खासा सराहा है। पुलिस अफसरों ने कालाढूंगी वासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इसी तरह का सहयोग आगे भी बनाए रखें। कोरोना वायरस हारेगा और हम सब जीतेंगे। एसडीएम विजय नाथ शुक्ल व थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि कालाढूंगी वासियों ने जिस तरह से जनता कर्फ्यू को हाथों हाथ लेकर सजगता और सतर्कता दिखाई, वह प्रशंसनीय है। हमें अभी कोरोना वायरस से लंबी लड़ाई लड़नी है और जन सहयोग के बगैर उसे हराया नहीं जा सकता है। पुलिस आपके साथ है, इसी तरह से सहयोग आगे भी करते रहें। कालाढुंगी नगर में जनता कर्फ्यू में पूरी तरह से सफल रही तो यह यहां के लोगों की देन है। आप हमारा सहयोग करें, हम आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। एसपी सीटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि जन सहयोग के बगैर अच्छे और बड़े उद्देश्यों को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता है।कालाढूंगी वासियों से अपील है कि कोरोना वायरस के खिलाफ वह आगे भी इसी तरह से पुलिस और प्रशासन का सहयोग करते रहें। आज कालाढूंगी वासियों ने जिस तरह से सहयोग किया, उसके लिए पुलिस उनके प्रति आभार प्रकट करती है। साथ ही, हमारा वादा है कि हम आपकी सेवा में सदैव सजगता और सतर्कता बरतेंगे।सीओ पकंज गौरेला ने कहा कि पुलिस महकमा चौबीसों घंटे कालाढूंगी वासियों की सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। कालाढूंगी वासियों से अपील है वह अपने घरों के अंदर रहें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय अपनाएं। इसके साथ ही जनहित से जुड़े मामलों में पुलिस और प्रशासन का सहयोग सदैव इसी तरह से करते रहें।
जरूरी है तो बेहद संक्षिप्त कार्यक्रम करेंएसपीसीटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बहुत से लोगों के यहां शादी समारोह या अन्य आयोजन हैं। इस तरह के कई लोग एसडीएम और अन्य अधिकारियों के यहां आए भी थे। सभी को सलाह दी गई है कि वह यदि बहुत जरूरी है तो केवल घर के सदस्यों को बुलाकर ही अपने कार्यक्रम करें। भीड़ जमा ना करें।
शराब की दुकानें 31 तक बंद रहेंगी जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की सभी शराब की दुकानों को कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसका पालन सभी विक्रेताओं को करना होगा।