
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढुंगी। नगर पंचायत प्रशासन ने कोरोना वायरस को देखते हुए जन जागरूक व साफ-सफाई के लिए तेजी से अभियान शुरू कर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए नगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने जन जागरूक अभियान चलाकर कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए जानकारी दी। नगर के विभिन्न वार्डो में साफ-सफाई अभियान तेजी के साथ चलाकर कॉलोनाइजर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है।


नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा व ईओ प्रतिभा कोहली ने सफाई कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए, कहा कि हमें अपने नगर को बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए साफ-सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना होगा। यदि कोई भी कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतता है या किसी नगरवासियों द्वारा शिकायत मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपनी टीम के साथ जन जागरूकता अभियान चलाकर नगर वासियों से साफ सफाई के साथ-साथ बच्चों को घरों से न निकलने की सला दी। उन्होंने परिजनों से बच्चों को भीड़भाड़ वाली जगह से बचने तथा सही प्रकार से हाथ धोने, गंदगी से बचने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सफाई कर्मचारियों व नागरिकों को मास्क भी बांटे जा रहे है नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की नगर की जनता स्वच्छ व स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि एक दूसरे से हाथ मिलाने से बचें और अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल रखें। अध्यक्ष ने जनता से आह्वान किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमित तौर पर सैनिटाइजर से हाथों को साफ करें और बार-बार हाथों को धोकर स्वच्छता का ध्यान रखें। यदि कोई खास रहा है या छींक रहा है तो उनसे कम से कम चार पांच फीट की दूरी बनाकर रखें। बार-बार आंख कान में मुंह को न छुएं। ठीक से खास के समय मुंह को रुमाल से ढके। यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ होती है तो निकट के सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखाएं।
