
कालाढूंगी कोटाबाग। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य कोटाबाग व कालाढूंगी स्वास्थ्य केंद्र तथा थाना कालाढूंगी में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायियों द्वारा चलाए गए करीब 140 मानवता भलाई कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कोटाबाग में डॉक्टर, नर्स, फार्मेसिस्ट पुलिस व पत्रकारों अन्य कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स के रूप में फल, फूल, जूस आदि देकर उनका सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की। व उन्हें सलामी देकर उनका सम्मान किया। सम्मान करने वालों में डूंगर सिंह, कमलापति, शेखर चंद्र, जगदीश जोशी, ज्ञान प्रकाश, हीरा सिंह, राधा जोशी,नंदी देवी,उमा देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।

