
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी कोरोना वायरस से देश व दुनिया में फैली महामारी कोरोना से लोगों को बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगाने वाले पुलिस कर्मियो पर नगर के लोगो ने मुख्य बस स्टैंड पर फूल बरसाए। पूरे वैश्विक इस महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है। शुक्रवार को कालाढूंगी नगर में पुलिस स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी पर जहां लोगों ने इन सभी कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। कॉर्बेट बुलेटिन अखबार के संपादक व वार्ड 4 के सभासद पति मुस्तज़र फ़ारूक़ी ने कहा सफाई कर्मी अपनी जान की परवाह न करके दिन रात एक करके हमारे लिए काम कर रहे हैं। उनका सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको अंग वस्त्र और पुष्प वर्षा कर ही सम्मान कर रहे हैं, लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य हैं।अगर हमें इस कोरोना जैसी महामारी से जीतना है तो और मेहनत से काम करना होगा।इस मौके पर भाजपा नेता महमूद हसन बंजारा व उनकी पत्नी वार्ड 4 की पूर्व सभासद नसीम जहाँ ने भी मुख्य बस स्टैंड पर पुलिस स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी पर फूलो बर्षा कर उनकी हौसला अफजाई की और कोरोना जैसी महामारी से जीतने की बात कही

