कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा पूरा विश्व इस समय कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है। वहीं भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में कई राज्य आ चुके हैं। वही उत्तराखंड में भी कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए शासन प्रशासन ने एक बार फिर से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बात उधम सिंह नगर जनपद के सीमा क्षेत्र खटीमा की करें तो खटीमा में यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम यूपी से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर रही है। साथ ही सरकारी हॉस्पिटल में भी बाहर से आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। खटीमा के कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनी स्वास्थ्य विभाग की टीम के हेड डॉक्टर बी पी सिंह ने मीडिया को बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के फैलने से रोकने के लिए खटीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना सेंपलिंग की जा रही है।
खटीमा में यूपी से आने वाले यात्रियों के कोरोना टेस्ट करने के लिये यूपी बॉर्डर पर स्थित 17 मील पुलिस चौकी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गई है। यूपी बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा यूपी से आने वाले दो सौ से ढाई सौ यात्रियों की रोजाना कोरोना टेस्ट के लिये आईसीआरटी की सैंपलिंग की जा रही है। साथ ही खटीमा नागरिक चिकित्सालय में भी बाहर से आने वाले लोग अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैंडम टेस्टिंग भी की जा रही है। कुल मिलाकर खटीमा में रोज ढाई सौ से तीन सौ के लगभग कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं।
