कालाढूंगी। कोरोना वायरस से सतर्कता और बचाव के जानकारी हेतु शुक्रवार को तहसील में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने व्यापार मंडल, मस्जिद सदर, तहबाजारी ठेकेदार, प्राइवेट बस व टैक्सी यूनियन की बैठक ली। बैठक में एसडीएम विनय नाथ शुक्ल सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बस बचाव और सावधानी अवश्य रखें। उन्होंने सभी लोगों को सतर्कता बरतने और लोगों को भी जागरूक करने की अपील करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। जबकि कोरोना से बचाव तथा सावधानी बरतने जैसा प्रचार करते रहें।
इस दौरान एसडीएम शुक्ल व सीओ गैरोला ने कहा कि भीड़ भाड़ एकत्र न करें। जरूरत के समय ही बाजार जाएं या सफर करें। उन्होंने बताया कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजा घरों में भी ज्यादा लोग जमा न हों। जो स्टाफ के लोग हैं वहीं इबादत करें व पूजा अर्चना करें। मास्क का प्रयोग करते रहें जिसको प्रत्येक दिन धोएं। उन्होंने बताया कि प्राइवेट बस व टैक्सियों की नियमित सफाई करते रहें व मास्क तथा सेनेटाइजर भी रखें तथा समय समय पर हाथ धोते रहें। बताया गया कि आगामी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अपने घरों में ही रहें। इस समय सबको सहयोग करने की जरूरत है। कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डा, देवेश चौहान ने भी सभी को जागरूक करते हुए बताया इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि तेज खांसी और बुखार या सीने में दर्द की शिकायत होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। चौहान ने बताया कि इससे वायरस से बचाव के लिए समय समय पर हाथ धोते रहें तथा मुंह पर मास्क लगाकर रखें। इस दौरान नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली, व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा, जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती इरशाद, जामा मस्जिद सदर वकील अहमद, मोती मस्जिद सदर हाजी जलील अहमद, हाजी इस्लाम, मदीना मस्जिद के मो, मेहताब, ठेकेदार ब्रजेश साह, सभासद मो, दानिश, ताहिर कादरी, नीरज तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
फोटो। बैठक लेते एसडीएम, सीईओ व एसओ।।