कोल्ड स्टोरेज एवं अनाज भंडारण गृह के निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभ
ब्युरो चीफ़ जावेद ज़ैदी
रामपुर ग्राम पसियापुरा जनूवी,चमरौआ एफपीओ द्वारा निर्मित कराए जाने वाले कोल्ड स्टोरेज एवं अनाज भंडारण गृह के निर्माण कार्य का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। सब्जी, फल एवं अनाज के भंडारण की सुविधा प्रदान करने का उत्तर प्रदेश में यह अपनी तरह का प्रथम प्रयास है। कोल्ड स्टोरेज एवं अनाज भंडारण गृह का प्रबंध पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होगा। इसके लिए सौर ऊर्जा का उपयोग किया जायेगा। कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 20 मीट्रिक टन व अनाज भंडारण गृह की क्षमता 500 मीट्रिक टन होगी जिसे 5000 मीट्रिक टन तक बढ़ाया जा सकेगा। यह निर्माण कार्य रामपुर एफपीओ के अधीन कराया जायेगा। निर्माण कार्य की लागत किसानों के परस्पर सहयोग एवं ऋण से प्राप्त धनराशि से की जायेगी।
कोल्ड स्टोरेज एवं अनाज भंडारण गृह का संचालन महिलाओं द्वारा किया जायेगा। कोल्ड स्टोरेज व अनाज भंडारण गृह की सबसे बड़ी उपयोगिता यह होगी कि कृषक अपनी उपज को संरक्षित रख सकेंगे व बाजार में सही कीमत मिलने की स्थिति में उपज बेच सकेंगे। इस प्रकार बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी एवं कृषक सीधे अपनी उपज बाजार में बेचकर उचित दाम प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार कृषकों की आय में वृद्धि होगी। यह कोल्ड स्टोरेज एवं अनाज भंडारण गृह रामपुर एफपीओ के संरक्षण में महिला किसानों द्वारा संचालित किया जाएगा।