कोविड गाइडलाइंस के आधार पर पॉलिटेक्निक परीक्षा हुई प्रारंभ, थर्मल स्क्रीनिंग, एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बीच पहले दिन परीक्षा हुई संपन्न
कालाढूंगी। राजकीय पॉलिटेक्निक में ग्रीष्मकालीन सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो गयी। पॉलिटेक्निक में कोरोनाकाल के मद्देनजर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा से पूर्व ही सभी परीक्षार्थियों की मुख्य गेट पर ही पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा की देखरेख में थर्मल स्क्रीनिंग की गई और सेनेटाइज, मास्क देखने के बाद ही परीक्षा में बैठने दिया गया। सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुख्य गेट पर खड़ा कर सभी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद ही अंदर भेजा गया। प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा ने बताया कि पहले दिन 67 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 14 अक्टूबर तक जारी रहेगी। परीक्षा के दौरान कोरोनाकाल की गाइडलाइन के अनुसार सभी निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया गया। उन्होंने अपने सभी शिक्षक, पुलिस व नगर पंचायत एवं पीआरडी जवानों का सहयोग के लिए आभार जताया।