कोविड वैक्सीनेशन का इन्तेज़ार खत्म
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी में होने वाले कोविड वैक्सीनेशन को लेकर अब चिकित्सा विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसकेे लिये विभाग द्वारा वैक्ससीनेटर्स, विभागीय डाॅक्टर्स व सुपरवाइजर को भी पूरी ट्रेनिंग दे दी गई है। मामले में सीएमओ भागीरथी जोशी का कहना है कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर हल्द्वानी के सभी वैक्सीन सेंटरों में सभी सुविधाओं को पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के लिये प्रत्येक सेंटर में तीन कमरों का एक सैटप तैयार किया गया है। उनका कहना है कि वैक्सीन को कई चरणों के ट्रायल के बाद मार्केट में ऊतारा गया है, जिस कारण वैक्सीन के अभी तक कोई भी साइडिफैक्ट सामने नही आये है। वैक्सीन प्राईवेट और सरकारी दोनों सेंटरों पर उपलब्ध कराई गई है, वैक्ससीनेटर्स के मुताबिक एक सेंटर पर करीबन 100 लोगों का वैक्सीनेशन कराया जायेगा। बताया जा रहा कि वैक्सीनेशन करने के बाद भी कोरोना पाॅजिटिव होने के चांस हो सकते है जिस कारण कोविड की ओर विशेष ध्याान देने की आवश्यकता है।
