ब्युरो चीफ जावेद ज़ैदी
रामपुर में लगभग 1.30 बजे थाना सिविल लाइन शाहबाद गेट चोराहे पर कोविड-19 की रोकथाम हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के पालन कराये जाने हेतु चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान स्टार चैराहे की तरफ से आती हुई इनोवा कार नम्बर यूपी 22 ए बी 3838 जिसको अब्दुल रहमान पुत्र रिजवान खाॅ चला रहा था तथा रिजवान मौहम्मद खाॅ पुत्र निसार मौहम्मद खाॅ निवासी डायमण्ड सिनेमा रोड प्लाजा होटल थाना सिविल लाइन, रामपुर बैठा था, को रोकने का इशारा किया तो कार को तेजी से आगे बढा दिया। पुलिस द्वारा इस कार को रोका गया तो उन दोनों ने कोई मास्क नहीं लगाया हुआ था
तथा पुलिस को देखकर अब्दुल रहमान द्वारा शाहबाद गेट चैराहा सार्वजनिक स्थान पर थूका गया जिसपर वहाॅ मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा, दोनों व्यक्तियों द्वारा मास्क न लगाने व थूकने के बारे में बताकर जुर्माना करवाने की बात कही गयी तो ये दोनों लोग जुर्माना/चालान करवानेे से मना करने लगे और पुलिस के साथ नोकझोंक करने लगे तथा आक्रोशित होकर हमलावर हो गये एवं उनके द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी और कहने लगे कि तुम हमें मास्क पहनना बताओगे व कानून सिखाओगे और कागज मांगने पर गाडी के कागज भी न दिखा सके इसके पश्चात पुलिस द्वारा दोनों को हिरासत में लेकर इनके विरूद्ध थाना सिविल लाइन में मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा वाहन को सीज किया ।