कोविड-19 के चलते, मोहर्रम,चेहल्लम के त्यौहार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश हुए जारी
रिपोटर समी आलम
बनभुलपुरा वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते मोहर्रम, चेहल्लम त्योहार के आयोजन के सम्बंध में थाना बनभुलपुरा परिसर में अमन कमेटी(मोहर्रम चेहल्लम) की मीटिंग की गई । जिसमें कमेटी इंचार्ज, सदर, सदस्य व सम्भ्रांत व्यक्तियो तथा पार्षद-गणो को आमंत्रित किया गया ।
मोहर्रम,चेहल्लम आयोजन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि शासन द्वारा जारी निर्देशों व Covid-19 के प्रावधानों का पालन किया जाएगा । भीड़/जुलूस को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया, अमन कमेटी मीटिंग में ज़मीर अहमद, वसीम मलिक, सैय्यद रैहान शाह, जाकिर वारसी, युसूफ आदि गणमान्य मोजूद रहें ।
