कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण हुआ शुरू
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ चंपावत
टनकपुर पूरा देश जहां पिछलेब लगभग एक वर्ष से कोरोना महामारी से त्रस्त रहा है, वहीं आज कोविड 19 की वैक्सीन का पूरे देश मे टीकाकरण शुभारंभ हो गया है, चम्पावत जिले के टनकपुर में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया l कोविड 19 वैक्सीन के टीकाकरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया, टीकाकरण के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे ने पुख्ता इंतजाम किए गए वही स्थानीय अधिकारियों के अनुसार कोविड 19 वैक्सीन का टीकाकरण में सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे से जुड़े डॉक्टर्स, नर्सो एवं कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है
उसके पश्चात अन्य लोगो का टीकाकरण किया जाएगा, पहले दिन टीकाकरण कराके आये डॉक्टर, फार्मेसिस्ट व पर्यावरण मित्र का कहना है कि टीकाकरण से किसी भी तरह की कोई परेशानी नही है भारत सरकार की इस महामारी से लड़ने की बेहतरीन पहल है हम सभी से टीकाकरण की अपील करते है l
