रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
आज हल्द्वानी में श्री गणेश चतुर्थी गणेश महोत्सव के शुभ अवसर पर श्री प्राचीन शिव मन्दिर एवम सनातन धर्म सेवा समिति के द्वारा प्राचीन श्री देवी मन्दिर एवम बरेली रोड के भवन में श्री गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान किया गया एवं विधि विधान से श्री गणेश जी की पूजा अर्चना के साथ रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणेश जी की गणेश चतुर्थी के आयोजन के द्वारा बताया गया कि सिविड 19 के चलते सरकार की गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष श्री गणेश महोत्सव बहुत ही सादगी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क एवं सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रातः काल एवं साय कालीन आरती गाइड लाइन के अनुसार चार या पांच व्यक्तियों के साथ की जाएगी एवम इस वर्ष कोरोना के चलते सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम चित्रकला प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम ऑनलाइन कराने की व्यवस्था की गई है
यह केवल सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाइडलाइन के अनुसार ही किया जा रहा है वही हरिमोहन अरोरा एवम ऋषव जोशी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कोरोना काल के चलते श्री गणेश चतुर्थी गणेश महोत्सव बहुत ही सादगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जा रहा है श्री गणेश महोत्सव में अत्यधिक भीड़ नहीं लगाई जाएगी एवं साथ में यह भी बताया कि है कि कार्यक्रम स्थल पर एक रजिस्टर की व्यवस्था की गई है जिस में आने वाले भक्तों के नाम एवं संपर्क नंबर अंकित किए जाएंगे साथ ही यह भी बताया गया कि इस वर्ष किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रम कोरोना के चलते ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है
यह भी बताया गया कि प्रतिदिन प्रातः काल एवं साय कालीन आरती चार या पांच व्यक्तियों के द्वारा ही की जाएगी एवं मूर्ति विसर्जन में भी गाइडलाइन के अनुसार केवल चार या पांच व्यक्ति ही मूर्ति विसर्जन स्थल पर जाने की ही अनुमति शासन एवं प्रशासन द्वारा दी गई है एवं पंडित विवेक शर्मा के द्वारा रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति विराजमान की गई कार्यक्रम के दौरान गोविन्द बगडवाल, तन्मय रावत, रोहित खैरवाल, रूपेन्द्र नागर, हरिमोहन अरोरा,अशोक सिन्धी, सुनील गुप्ता, लाला जायसवाल, अन्य लोग मौजूद थे
