रिपोर्टर पंकज सक्ससेना

खबर का असर हमने कल खबर में दिखाया था किस प्रकार से पटेल चौक के अंदर अवैध रूप से कब्जा हो रखा था और शराबी बेची जा रही थी जिस खबर को देखने के बाद प्रशासन ने नगर मजिस्ट्रेट अपर पुलिस अधीक्षक सी ओ सिटी हल्द्वानी एलसीएम हल्द्वानी और शहर कोतवाल ने पटेल चौक का निरीक्षण किया इलेक्शन के दौरान पटेल चौक में अवैध रूप से बढ़ाई गई
दुकानों को हटाने के तत्कालीन में दिए गए निर्देश वही व्यापारी लोगों से भी वार्ता की वहीं सभी व्यापारीयो से कहा गया है कि अवैध रूप से बढ़ाई गई दुकानों को तत्काल हटाए दिया जाए जिससे आने जाने वालों को कोई भी दिक्कत ना हो
हम आपको बता दें कि पटेल चौक के अंदर अवैध रूप से लोगों ने दुकानों को बढ़ा रखा था जिसके चलते लोग स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत हो गई थी हमारी खबर देखने के बाद एक बार फिर हमारी खबर का हुआ असर
