खातो से पैसे साफ करने वाला बैंक-मित्र संचालक गिरफ्तार
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी धोखाधड़ी कर खाताधारको के खाते से पैसे निकलने के आरोपी बैंक मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी युवक ने खाताधारको के खाते से हजारो रुपए की नगदी साफ कर चुका है। खाताधारको की शिकायत के बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। देवरनियाां थाना प्रभारी दयाशंकर के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा गिरधरपुर की मिनी शाखा चलाने वाले वसीम पुत्र अमजद अली निवासी शाहपुर डांडी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक पैसा जमा करने आने वाले खाताधारको से धोखाधड़ी कर उनके खाते से पैसा उड़ा लेता था। पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
