रिपोर्टर यूसुफ वारसी

हलद्वानी के टनकपुर रोड बस अड्डे से गौलापार चोरगलिया सितारगंज के लिए एक बस 2:45 पर रवाना हुई जोकि पूरी बस खाली दिखाई दी बस में सिर्फ दो महिलाएं सवारी बैठी हुई दिखाई दी जैसे ही लोगों को पता चला गौलापार सितारगंज वाले वाहनों का संचालन शुरू हो चुका है तो जो दो महिला सवारी बस में बैठी दिखाई दे रही है वह आज सुबह 10:00 बजे से ही टनकपुर रोड बस अड्डे पर जाकर खड़ी हो गई और बस अड्डे पर बस 1:30 बजे आकर लगी जो कि दो सवारी लेकर 2:45 पर सितारगंज के लिए रवाना हुई।
कोरोना संक्रमण के वजह से आदमी यात्रा करने से बाख रहा ताकि हम सुरक्षित रह सके या हम कही भीड़ बाड़ वाली जगह से बच रहा है के कही वो किसी संक्रमड़ व्यक्ति के संपर्क में न आ जाये व उसका भी हाल उन्ही लोगो के तरह हो जाये इसी वजह से कल टनक पुर की बस सिर्फ दो सवारी को लेकर को लेकर हल्द्वानी से टनक पुर के लिए रवाना हुई।
