खेल को लेकर तीन नाबालिग बच्चों में हुआ झगड़ा
संवाददाता इरफान अंसारी
शेरगढ़ आज थाना शेरगढ़ के ग्राम ब्रह्मपुरा बैरम नगर में खेल को लेकर आपस में 3 बच्चों में झगड़ा हो गया झगड़े में शावेज पुत्र इकरार हुसैन और भूरा पुत्र छोटे खा व अरमान पुत्र आरिफ मैं किसी खेल को लेकर झगड़ा हुआ तभी शावेज और भूरा ने अरमान को पीटना शुरू कर दिया पीटने के दौरान अरमान की पैर की हड्डी टूट गई जिससे पैर फैक्चर हो गया इस बात का पता अरमान के परिजनों को लगा तब वे अपने बेटे को अपने घर ले आए और वहां से उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
