रिपोर्ट – शाहनवाज मलिक

हल्द्वानी – ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह जो कि संपूर्ण भारत में एक महान संत माने जाते हैं अपने विचारों एवं शिक्षा से सभी समुदाय को एकत्रित करने एवं जीवन यापन करने के कारण सभी धर्मों के लोग सूफी संत साहब मे आस्था रखते है। महान सूफी साहब के खिलाफ (न्यूज़ 18) के एंकर अमीश देवगन ने अभद्र टिप्पणी करते हुए आक्रांता एक लुटेरा सूफी कहा गया जिसको लेकर लोगों में बहुत ज्यादा आक्रोश है जिस कारण उलेमा ए हल्द्वानी ने आज 20 जून को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और सिटी मजिस्ट्रेट से मांग की ऐसे व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए ज्ञापन देने वालों में शहर इमाम मुफ्ती शाहिद रजा अजहरी, मौलाना इरफान रसूल, मौलाना फसीउर्रहमान, मुफ्ती जाबिर मौजूद थे
