गंगा का नाम परिवर्तन करने पर, आप कार्यकर्ताओं में रोष
रिपोर्टर जफर अंसारी
लालकुआं विधानसभा में गंगा का नाम परिवर्तन करने पर और आप पार्टी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनीय व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर को नोटिस भेजने के संबंध में आप नेता सुरेश जोशी के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया और सुरेश जोशी ने कहा आप सभी को मालूम होगा कि हमारी सनातन धर्म व संस्कृति के केंद्र में मां गंगा सदैव रही है।सिर्फ उत्तराखंड में नहीं अपितु समस्त भारत व दुनिया के सभी हिंदुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र गंगा है ।तथा वह इसे मां का दर्जा देते है । करीब 4 वर्ष होने को है।लेकिन गंगा माता को आज भी सरकारी फाइलों में नहर का दर्जा प्राप्त है। यह सब गंगा मां के आसपास बड़े-बड़े उद्योगपतियों द्वारा खोले गए होटलों वह आरामगाह को बचाने के लिए किया जा रहा है।क्योंकि कोर्ट का सख्त व स्पष्ट आदेश है कि तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर नदी के किनारे बने हुए सभी होटलों व इन धन्नासेठों के आरामगाहों को तुरंत तोड़ा जाय। आम आदमी पार्टी ने आज दिनांक 16 अक्टूबर को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी ने इस मुद्दे को उठाया तो उन्हें नोटिस थमा दिया गया जिसका हम घोर निंदा करते हैं अगर गंगा मां के नाम को और अस्तित्व को बचाने के लिए मुकदमा लगाया जाता है तो हम सभी प्रदेशवासियों पर भी मुकदमा होना चाहिए क्योंकि हिंदू विचारधारा की आस्था का सवाल है रोष व्यक्त करने में सुरेश जोशी, हरीश कौटिल्य ,देवेंद्र कार्की ,जगदीश रौतेला,सुरेश जोशी,कपिल देव सिंह दानू ,राजू मेहता, भोला जोशी,चंचल सिंह कोरंगा, देवेश दानू आदि शामिल थे
