खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के निकट सिचाई नहर गंदगी और कूड़े से पटी है
कालाढूंगी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के निकट सिचाई नहर गंदगी और कूड़े से पटी है। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उन्होंने शीघ्र सफाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बोर स्रोत से निकलने नहर जो की कनियवेल होकर कुंआडांठ से होकर गुजरती है। जिसके आसपास दुकानें एवं आवासीय मकान हैं। लेकिन पूरी नहर कूड़े एवं गंदगी से भरी पड़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है की गंदगी की बद्बू से बीमारी फैलने का खतरा बना है। और लोग इस पानी को पीने में भी प्रयोग करते है गंदगी के पीछे कुछ स्थानीय लोगो द्वारा कूड़ा व गंदा पानी नहर में डालते है। नन्दन सिंह गुरो ने शीघ्र सिचांई नहर की सफाई नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है।