
कोटाबाग। शनिवार को एनएचएम संगठन से संबंधित मांगों के संबंध में एनएचएम कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल ने उत्तराखंड प्रदेश मंडी समिति अध्यक्ष गजराज बिष्ट से उनके आवास पर मुलाकात कर उनके माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के लिए दिया। ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से एनएचएम कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति, व एक समान वेतन देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वह हर एक कार्य स्थाई कर्मचारी के तरह कर रहे हैं। और पिछले 10 वर्षों से स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक पूर्व सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया । ज्ञापन देने वालों में डॉ संजय चौहान डॉक्टर मंगल बिष्ट डॉक्टर संजय जेनोटी डॉक्टर मोहन भट्ट वह प्रताप बिष्ट उपस्थित थे।-

