ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी गरीबों का मसीहा बनकर गरीबों की मदद की विधानसभा पद के उम्मीदवार नसीम अहमद कोरोना की बजह से-लॉक डॉन के दौरान बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में गरीब व वेरोजगार मजदुर किसान आदि के लिए लिये पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद (चेयरमैन पति बहेड़ी ) ने आज दिनांक 17/05/2020 को ग्राम, नदेली, उत्तरसिया, समुखिया गांव में, माहे रमजान में,कड़ी धूप में,गांव का दिन में दौरा किया,नसीम अहमद ( चेयरमैन पति ) ने गरीबों का मसीहा वनके गरीब लोगों को घर, घर जाकर खाद्य सामग्री वितरित की,अब तक करीब विधानसभा के 200 ,गांव का दौरा कर चुके हैं, ,व जरूरत मंद व असहाय परिवारो को जाकर राशन सामग्री वितरित कर चुके हैं, यह कार्यक्रम पिछले 50 दिनों से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा,और साथ ही साथ सेनिटाइजर व माक्स को भी वितरित किया जा रहा है ,