
रिपोर्टर जफर अंसारी लालकुआ
गरीबों को हर सम्भव मदद करने की बात कर रहा है लेकिन शासन प्रशासन कि ये बाते सिर्फ अखबारों और टीवी पर ही दिखाई देती नजर आ रही है
लालकुआ रविवार को शासन प्रशासन प्रदेश में लगे लाॅक डाउन पर गरीबों को हर सम्भव मदद करने की बात कर रहा है लेकिन शासन प्रशासन कि ये बाते सिर्फ अखबारों और टीवी पर ही दिखाई देती नजर आ रही है वहीं लालकुआ क्षेत्र की बात करें तो यह हकीकत कुछ

और ही है।
जी हम बात कर रहे हैं लालकुआ विधानसभा क्षेत्र की दर्जनों मालिन बस्तियों की जहा पर रहने वाले हजारों दिहाड़ी गरीब मजदूरों आगे लाॅकडाउन के चलते रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
इधर नगर से सट्टी बंजरी कम्पनी कालौनी जहां पर हजारों मजदूर रहते हैं जो रोज कामते हैं और रोज खाते लेकिन लगे लाॅकडाउन पर इन गरीबों को एक समय की रोटी बनाना मुश्किल हो गया है।
इसी को लेकर नगर की समाजसेविका माया देवी ने आज सभी मजदूरों की आप बीती बताते हुये कहा कि शासन प्रशासन द्वारा कालौनी के मजदूरों की कोई मदद नहीं की जा रही है उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के चलते इनके आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द खाने पीने की मदद करने की मांग की है
