कोरोना वायरस जैसी महामारी के टाइम पर गरीबों के मसीहा के रूप में आये विधानसभा पद के उम्मीदवार…
कोरोना वायरस जैसी महामारी के टाइम पर गरीबों के मसीहा के रूप में विधानसभा पद के उम्मीदवार नसीम अहमद गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए
लॉक डॉन के दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिये पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद (चेयरमैन पति बहेड़ी )ने आज दिनांक 25/04/2020 को ग्राम मुंडिया शेख पुर, बोड़ा गोठा,गांव का दिन में ताबड़ तोड़ दौरा किया,अब तक करीब विधानसभा के 130 ,गांव का दौरा कर चुके हैं,,व जरूरत मंद व असहाय परिवारो को घर, घर जाकर राशन सामग्री वितरित की ,और साथ ही साथ सेनिटाइजर और माक्स को भी वितरित किया,,व सोशल डिस्टनसिंग का भी पूरा ध्यान रखा और लोगो से अपील भी की सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे, और घरों में रहे , और यह भी कहा कि जब तक लॉक डॉन हैं, तब तक मे बहेड़ी विधानसभा के किसी व्यक्ति को भी भूखा नही सोने दूंगा, हम मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर है