



रिपोर्टर गोपाल बर्गली भीमताल
नैनीताल सामाजिक कार्यकर्ता उमेश बिलवाल जी ने भी लोगों से कि घर में रहने की अपील और साथ ही सामाजिक संस्थाओं का भी किया धन्यवाद
जिला मंत्री भाजपा नैनीताल से लोगों से घर में रहने की अपील की तथा साथी साथ लोगों को सैनिटाइजर और मास्क के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि केबल टीवी के बारे में भी चर्चा करें बताया कि लोगों को घर में बुलाकर उनके खातों में पेमेंट डाल दिया जाए और मैं और कस्टमर उसी की अपील की केबल टीवी को टाइम पर पैसा दे दिया जाए साथी साथ अपील भी की की केबल टीवी ऑपरेटर भी कोरना जैसी महामारी के दौर पर आपको अपनी परवाह किए बगैर आपको घर पर करा रहे हैं मनोरंजन ही साथ सभी का धन्यवाद भी किया
लांक डाउन के चलते लोगों से कि घर में रहने की अपील

समाजिक कार्यकर्ता उमेश बिलवाल जी ने भी लोगों से कि घर में रहने की अपील और साथ ही सामाजिक संस्थाओं का भी किया धन्यवाद
पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी रामनगर के द्वारा आज क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए राशन के पैकेट तैयार कीजिए जिसमें कई लोगों को वितरित किया गया
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी के आदेशानुसार आज जरूरत मंदों के लिए परिवार के साथ मिलकर कच्चे राशन की किट तैयार कर जरूरत मंद लोगों में वितरित किया — स!हयोग के लिए आभारी हूं छोटे भाई दीपक पाल का जिन्होंने वैश्विक महामारी के इस घड़ी में सहयोग किया ।। साथ ही आभार व्यक्त करता हूं प्रदीप फर्स्वाण , मंजू नेगी , गौरी फर्स्वाण , पुष्कर रावत , पूर्वा नेगी , अर्पिता नेगी , रेदान्त नेगी आदि का ।।
संजय नेगी का का कहना है कि वह लगातार अपने वार्ड एवं अपने क्षेत्र मे सैनेटाईजर भी करा रहे हैं और लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि बाहर ना निकले घरों में रहे बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही कर ही निकले घर हो बाहर रोड में फालतू ना घूमें अनावश्यक काम से ही बाजार जाए काम करने के तुरंत घर में आकर हाथ धो के अंदर जाए उनका कहना है कि लोग सब आज की डेट में समझदार है और सब इसका प्रयोग कर रहे हैं मुझे यह उम्मीद है कि मेरे क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटिव ना पाया जाए और सब और सब इसका और पीएम मोदी जी बात का समर्थन कर रहे हैं वो लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मेरे क्षेत्र में कोई भूखा ना सोए जो कोई भी जरूरतमंद हो उसकी सहायता के लिए सदैव तैयार हैं पंकज नेगी और उनकी टीम रामनगर
