गल्ला मंडी मैं आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की हुई एक आवश्यक बैठक
5/2/2020
एंकर आज गल्ला मंडी सितारगंज में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं समस्त प्रधानों की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें प्रमुख उद्देश्य रहे अल्पसंख्यक वर्गों की सामाजिक एवं आर्थिक पृष्ठभूमि के परिपेक्ष में उनकी विशिष्ट समस्याओं का निराकरण करने एवं उनका शैक्षिक सामाजिक एवं आर्थिक विकास करके उन्हें राष्ट्रीय एवं समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जैसे कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं को ₹50 प्रति माह ₹500 वार्षिक कक्षा 6 से 8 तक के छा
त्र-छात्राओं को ₹80 प्रति माह ₹960 वार्षिक कक्षा 9 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को ₹120 प्रति माह 1440 रुपए वार्षिक धनराशि प्रदान की जाती विद्यार्थी के आवेदन ऑनलाइन पर लॉग ऑन कर भरे जा सकते हैं वहीं उपस्थित यशवंत सिंह जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर जी ने बताया इस विभाग के द्वारा और भी योजनाएं चलाई जा रही हैं
जैसे मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में निवासरत अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सेवा परीक्षा एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा
आयोजित उत्तराखंड राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा सीधी भर्ती संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा एवं उच्च न्यायिक सेवा प्रांतीय सिविल सेवा न्यायिक सीधी भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर के स्थानों की प्रदेश परीक्षाओं एवं प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहन के रूप में धनराशि दिए जाने का प्रावधान है