गस्ती दल द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में तीन वाहन सीज
रिपोर्टर जफर अंसारी
लाल कुआं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशन में कार्यवाही 03 वाहन सीज ,आज डौली रेंज लालकुंआ के गस्ती दल द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में स्वराज ट्रैक्टर , हीरो होण्डा बाइक को ज़लोनी लकड़ी के अवैध अभिवहन करने पर मय ज़लोनी लकड़ी मौके पर पकड़ लिया। डौली रेंज की गस्ती दल को मौके पर पहुँचता देख वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
लाल कुआं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशन में कार्यवाही 03 वाहन सीज ,आज डौली रेंज लालकुंआ के गस्ती दल द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र में स्वराज ट्रैक्टर , हीरो होण्डा बाइक को ज़लोनी लकड़ी के अवैध अभिवहन करने पर मय ज़लोनी लकड़ी मौके पर पकड़ लिया। डौली रेंज की गस्ती दल को मौके पर पहुँचता देख वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वाहन को विभागीय संसाधनों द्वारा इमलीघाट वन परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध वन उपज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है।
वाहन को विभागीय संसाधनों द्वारा इमलीघाट वन परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध वन उपज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज श्री अनिल जोशी ने बताया कि वाहनो द्वारा वन निगम को आवंटित लौटों से वन उपज की अवैध निकासी की जा रही थी तथा प्रकरण की जांच की जा रही है तथा प्रभागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार के निर्देशन में अवैध खनन तथा अवैध पातन के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। टीम में , वन दरोग़ा श्री कुलदीप पांडेय , साहिद बेग , विकी आदि वनकर्मी शामिल थे।
वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज श्री अनिल जोशी ने बताया कि वाहनो द्वारा वन निगम को आवंटित लौटों से वन उपज की अवैध निकासी की जा रही थी तथा प्रकरण की जांच की जा रही है तथा प्रभागीय वनाधिकारी श्री संदीप कुमार के निर्देशन में अवैध खनन तथा अवैध पातन के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। टीम में , वन दरोग़ा श्री कुलदीप पांडेय , साहिद बेग , विकी आदि वनकर्मी शामिल थे।
