गांधी जयंती के मौके पर सभी देशवासियों को मातृशक्ति से ,सीनियर सिटीजन गुरबचन सरदार जी की ओर से बधाई
रिपोर्टर युसूफ वारसी
हल्द्वानी राष्ट्र के नाम बधाई संदेश पूज्य राष्टपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस पर पूरे राष्ट्र को भारतवर्ष को बधाइयां उसके अलावा लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर सारे भारतवर्ष को बहुत-बहुत बधाइयां जिन्होंने अपने जीवन काल में यह कहा कि जय जवान, जय किसान ,उठे हिंदुस्तान ,देश बने महान लेकिन उस वक्त की सरकार ने उनके साथ क्या किया इसको गोपनीय ही रहने दिया जाए और यह निंदनीय बातें हमारे जैसे लोगों को उछालना सही नहीं है उन्होंने कहा हमारे देश में चल रहे कोरोना को लेकर राजस्व वसूली में पुलिस सीपीओ ट्रैफिक पुलिस और इत्यादि लोग जबरदस्ती चालान काट कर के शहर में जो गरीब जनता के साथ उत्पीड़न कर रहे हैं यह अच्छी बात नहीं है इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा हमारे देश में जो केस बलात्कार के चल रहे हैं अगर मानवता है तो क्यों नहीं भारत सरकार और सेंट्रल गवर्नमेंट इस पर एक्शन लेती है और क्यों औरतों के साथ यह उत्पीड़न होता है यह बहुत गलत है इसको लेकर हम सब मिलकर यह चाहेंगे
कि भारत में मानवता रहे मानवता हो और मैं अपने देश की जनता को बता देना चाहता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने से पूर्व देश के ऊपर लगभग 8000000 डालर का कर्ज था जो कि आज 1,0000000 डालर से भी ज्यादा देश के ऊपर कर्जा है मैं यह पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे कोई पुल बने मार्ग बने या सड़के बनी या नगरों का निर्माण हुआ जिसमें यह पैसा लगा आखिर इतना पैसा कहां जा रहा है इस देश का बच्चा-बच्चा गिरवी पड़ा जा रहा है यह बहुत निंदनीय बात है और जो उत्पीड़न हो रहा है शहरों में उत्तराखंड में या भारतवर्ष में यह बहुत निंदनीय है इस देश के हर एक नागरिक से कहूंगा कि वह जागे और इसका खुलकर विरोध करें आपका सेवक मातृशक्ति से सीनियर सिटीजन गुरबचन सिंह सरदार ,जय हिंद जय भारत